हम जो कहते हैं
करते नहीं
कहते हैं फ़ोन
रात को मत चलाओ
पर चलाते हैं
जेब में मत रखो
सिरहाने मत रखो
पर रखते हैं
खाते वक्त मत देखो
चलते वक्त मत देखो
घड़ी-घड़ी मत देखो
पर देखते हैं
कहते हैं रोज़
योग किया करो
प्राणायाम किया करो
ध्यान लगाया करो
पूजा-पाठ किया करो
राम का नाम लिया करो
गीता की टीका पढ़ा करो
बच्चों को हनुमान चालीसा रटाया करो
माँ-बाप से बात किया करो
दोस्तों को फ़ोन किया करो
घूमने-फिरने जाया करो
शाम 7 से पहले डिनर कर लिया करो
जल्दी सो जाया करो
पर ऐसा कुछ नहीं करते हैं
कहते हैं
कपिल शर्मा को मत देखो
अमुक-अमुक खान की फ़िल्में मत देखो
पर देखते हैं
हम वही कहते हैं
जो हम नहीं कर सकते
कोई नहीं कहता कि रोज़
देर तक सोया करो
चटपटा खाया करो
….
….
जो मन आए किया करो
राहुल उपाध्याय । 3 अप्रैल 2022 । सिएटल
0 comments:
Post a Comment