Saturday, September 12, 2009

मेरे दिल पर जो लिखा है

ये मेरे दिल पर
जो तुमने
टाईप राईटर से लिखा है
उसे अगर बदलोगी
तो बहुत गड़बड़ हो जाएगी

लिखोगी कुछ
पढ़ा कुछ जाएगा
नया-पुराना सब
गड्डमड्ड हो जाएगा

अगर बदलना चाहो
तो सिर्फ़ दो ही सूरते हैं
या तो मुझे भस्म कर दो
या फिर कोई ऐसी करेक्शन फ़्लूईड ले आओ
जो फिर से मुझे कोरा कर दे

सिएटल 425-898-9325
12 सितम्बर 2009

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
new
relationship
intense


2 comments:

अपूर्व said...

अगर बदलना चाहो
तो सिर्फ़ दो ही सूरते हैं
या तो मुझे भस्म कर दो
या फिर कोई ऐसी करेक्शन फ़्लूईड ले आओ
जो फिर से मुझे कोरा कर दे

बहुत उम्दा..किसी ड्राफ़्ट के कागज जैसी किस्मत ही हमारी भी होती है..बेहतरीन

Vinay said...

बहुत नयापन है इसमें
---
Carbon Nanotube As Ideal Solar Cell