Sunday, April 19, 2020

मेरी चौथी कक्षा तक पढ़ीं माँ

मेरी चौथी कक्षा तक पढ़ीं माँ 
आज अमेरिका की ग्रीनकार्ड धारक हैं
यह सब संतोषी माता के व्रत का प्रताप है

आज मेरा गर्लफ़्रेंड से ब्रेकअप हो गया
कल शनिवार को गाड़ी में तेल डलवाया था
यह उसका परिणाम है

यानि सुखी जीवन के लिए
शुक्रवार को खटाई खाना बन्द करो
शनि को पेट्रोल की दुकान
गुरू को नाई की

जो इन नियमों का उल्लंघन करेंगे
वे भुगतेंगे
कोरोना उन्हें ढूँढ निकालेगा
वे बचकर नहीं जा सकते
वह अदृश्य है
सब को परख रहा है
कर्मों के पलड़े में तौल रहा है
और तुम मूर्खों की तरह टेस्ट पर टेस्ट
किए जा रहे हो

वे
जिन्होंने गाय पाली हैं
जिन्होंने देसी घी खाया है
ज्योतिर्लिंग के सामने शीश नवाया है
वे सुरक्षित हैं

हम ज्ञान-विज्ञान-अज्ञान के उस छोर पर हैं
जहाँ हर बात ग़ौर करने लायक़ है
न कोई ग़लत है
न कोई सही है
सब का सब गड्डमड्ड है

अभी भी नासे रोग हरे सब पीरा के नारे लगते हैं
अभी भी निरर्थक दीप जलते हैं

अभी भी वही सब होता है 
जो हज़ारों साल पहले होता था

कहते हैं 
हवा साफ़ है
मृत्यु दर गिर गई है
परिवार ख़ुश है
लोग दान पुण्य कर रहे हैं
सतयुग आ गया है

यह कैसा सतयुग?
जहाँ ग़रीब दान पर आश्रित है?
जहाँ महामारी का आतंक है?
जहाँ हर घर एक जैल है?

क्यों नहीं खोल देते
मन्दिर-मस्जिद-गिरजे
क्या पता
दवा नहीं तो दुआ ही काम आ जाए

क्या सारी दुनिया
नास्तिक हो गई?

क्या किसी ने भी 
एक भी नेता ऐसा नहीं चुना
जिसे धर्म संस्थानों पर विश्वास हो?

राहुल उपाध्याय । 19 अप्रैल 2020 । सिएटल

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: