इस उम्र में और ब्रेकअप??
यार तुम बहुत ख़ुशक़िस्मत हो
अब कौन इन्हें समझाए कि
उम्र के साथ दिल कमजोर हो जाता है
और ब्रेकअप से पैकअप होते देर नहीं लगती
ब्लड प्रेशर के घटने-बढ़ने का डर लगा रहता है
साँस फूल जाती है
हवा खिसक जाती है
पसीने छूट जाते हैं
होंठ सूखने लगते हैं
माना कि
कोविड जानलेवा बीमारी है
और ऐसिम्प्टोमेटिक है
लेकिन ब्रेकअप तो और भी भयंकर है
इसका तो
कोई टेस्ट भी नहीं है
अच्छे-भले बात कर रहे थे
और न जाने किस बात पर
पासा पलट गया
कल ही जनम जनम की
योजनाएँ बना रहे थे
यहाँ जाएँगे
वहाँ जाएँगे
ये देखेंगे
वो देखेंगे
इससे मिलेंगे
उससे मिलेंगे
सब का सब धरा रह गया
और इसमें उलझ गए कि
तुम ऐसी हो
तुम ऐसे हो
तुम नहीं समझोगे
तुम्हें कभी समझ नहीं आएगी
जो परी थी
परी नहीं लगती
जो नूर था
वो क्रूर हो गया
दधकता अंगार हो गया
बाय कहने तक की नौबत नहीं आई
और जुदा हो गए
अब इस उम्र में कोई कितने
ट्रान्स्पलांट करवाए
कितने रिप्लेसमेन्ट करवाए
एक अंतराल के बाद
शायद फिर एक हो जाए
कभी किसी
आईस क्रीम पर
या कॉफ़ी पर
फिर से परी और नूर मिल जाए
राहुल उपाध्याय । 20 अप्रैल 2020 । सिएटल
0 comments:
Post a Comment