Saturday, April 10, 2021

बीमारी कोई भड़के

https://youtu.be/YufiMNWTDRo


बीमारी कोई भड़के तो लॉकडाउन उसे दबाए

लॉकडाऊन में जो चुनाव कराए उसे कौन जीताएँ

संकट में जो नैया अटके उसे श्रमिक पार लगाए

जो श्रमिक काम को तरसेउसे कौन दिलाए


हमसे मत पूछो कैसे मसला बिगड़ा वायरस का

लोगों की बात नहीं है ये किस्सा है हम सब का

कोई वायरस सेंध लगाये तो मास्क जिया बचाए

मन मीत न मास्क लगाए उसे कौन बचाए


न जाने क्या हो जाता जाने हम कब के मर जाते

घर पे हैं तो ज़िन्दा है न होते तो मर जाते

दुनिया जो वादा रखे मुसीबत टल भी जाए

आफ़त जो आप बुलाए उसे कौन बचाए


माना तूफ़ाँ के आगे नहीं चलता ज़ोर किसीका

मौजों का दोष नहीं है ये दोष है और किसी का

मँझधार में नैया डोले तो माँझी पार लगाए

माझी जो नाव डुबोएउसे कौन बचाए


(आनन्द बक्षी से क्षमायाचना सहित)

राहुल उपाध्याय । 9 अप्रैल 2021 । सिएटल 


इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: