भारत पढ़े और अमेरिका फले
ऐसे ही तो विश्व आगे बढ़ेगा
राजनीति और धर्म
और धर्म की राजनीति
इन सबसे दूर वह कर्म-प्रधान बनेगा
कभी पाकिस्तान से नफ़रत
तो कभी चीन से नफ़रत
इन सबसे दूर वह कौशल पर निगाह रखेगा
कौन गाय खाता है
कौन गाय पालता है
इन सबसे दूर वह सबका कल्याण करेगा
न पुलिस का डर
न सरकार का डर
इन सबसे दूर खुली हवा में वो साँस लेगा
राहुल उपाध्याय । 30 नवम्बर 2021 । 2021