मिट्टी वाले दीये जलाना
अबकी बार दीवाली में
माना कि है आय-फ़ोन-सेम्संग
सबसे आगे क़तारों में
देश में भी तो हैं बनते
लाखों के फ़ोन हज़ारों में
गुणवत्ता में हैं न कम किसी से
अपना लो उन्हें त्योहारों में
बरकत होगी विकास होगा
देश के सभी किनारों में
आत्मनिर्भरता का है ये दावा
रहे न कोई कंगाली में
बिजली वाले बल्बों में हैं
रोशनी अधिक सितारों से
स्विच दबाते ही जल जाते
देखते-देखते इशारों में
दीपक आदि टूट भी जाए
बुझ भी जाए हवाओं से
तेल-बाती सबका झंझट
कौन उठाए त्योहारों में
जो सब इतना सोचें-समझें
ठंड मनाएँ मनाली में
प्यार, प्रेम, सद्भाव से सारे
मिलना-जुलना यारों से
अपना कोई दुखी न हो
सो जाए अंध गलियारों में
हाथ बढ़ा कर सबसे कहना
यूँ न रहो दुखियारों से
दीपक देखो रोशन करता
जल के भी अंगारों से
पाखी सारे कलरव करते
फ़र्क़ न करते डाली में
राहुल उपाध्याय । 1 नवम्बर 2021 । सिएटल
1 comments:
सभी के लिए दीप पर्व मंगलमय हो|सुंदर रचना|
Post a Comment