Wednesday, November 20, 2024

इस पल में जियो

इस पल में जियो 

यह सीख बचकानी हुई

आँधी आने की

जब घोषणा हुई


जो नहीं लाना था

वो भी ले आए

पूरी की पूरी

दुकान ले आए


जब बिजली नहीं थी

जाती नहीं थी

जो आता है वो जाता है 

यह बात सताती नहीं थी


हर सीख से आदमी कैसे सीखे?

निडर हो कर कैसे जिएँ?

कल की आशंका से डरता है वो

बूंद-बूंद से घड़ा भरता है वो

आग लगने पर कुआँ खोदता नहीं 

चांस पे कभी कुछ छोड़ता नहीं 


राहुल उपाध्याय । 20 नवम्बर 2024 । सिएटल 






इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: