Monday, November 26, 2007

जन्म

जन्म के पीछे कामुक कृत्य है यह एक सर्वविदित सत्य है कभी झुठलाया गया तो कभी नकारा गया हज़ार बार हमसे ये सच छुपाया गया कभी शिष्टता के नाते तो कभी उम्र के लिहाज से 'अभी तो खेलने खाने की उम्र है क्या करेंगे इसे जान के?' सोच के मंद मुस्करा देते थे वो रंगीन गुब्बारे से बहला देते थे वो बड़े हुए तो सत्य से पर्दे उठ गए और बच्चों की तरह हम रुठ गए जैसे एक सुहाना सपना टूट गया और दुनिया से विश्वास उठ गया ये मिट्टी है, मेरा घर नहीं ये पत्थर है, कोई ईश्वर नहीं ये देश है, मातृ-भूमि नहीं ये ब्रह्मांड है, ब्रह्मा कहीं पर नहीं एक बात समझ में आ गई तो समझ बैठे खुद को ख़ुदा घुस गए 'लैब' में शांत करने अपनी क्षुदा हर वस्तु की नाप-तौल करे न कर सके तो मखौल करे वेदों को झुठलाते हैं हम ईश्वर को नकारते हैं हम तर्क से हर आस्था को मारते हैं हम ईश्वर सामने आता नहीं हमें कुछ समझाता नहीं कभी शिष्टता के नाते तो कभी उम्र के लिहाज से 'अभी तो खेलने खाने की उम्र है क्या करेंगे इसे जान के?' बादल गरज-बरस के छट जाते हैं इंद्रधनुष के रंग बिखर जाते हैं सिएटल, 26 नवम्बर 2007 (मेरा जन्म दिन)

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


3 comments:

36solutions said...

वाह । भाव गहरे हैं, सोंचा ही नहीं था कि यह कविता का विषय हो सकता है, अनछुए सत्‍य पर लिखा है भाई, धन्‍यवाद ।

आरंभ
जूनियर कांउसिल

रवि रतलामी said...

यह कविता पढ़कर बचपन का वाकया याद आ गया. मोहल्ले में एक व्यक्ति दारू के नशे में अपने बच्चों को गरियाता था - स्साले मेरे पेशाब!

तब समझ नहीं आता था कि ये कैसी गाली देता है अपने ही बच्चों को!

बालकिशन said...

आपकी कविता जैसा Sanjeeva तिवारी ने कहा एक अनछुए सत्‍य को कहती है. बहुत ही सुंदर की लिखाई आपने.