जड़ें हों गहरी
तो पत्तियाँ हरी हो जाती हैं
सच है कि झूठ
पता नहीं
पर कविता में लिख दो
तो बात बड़ी हो जाती है
किसे फ़ुरसत है कि
बात की जड़ तक जाए?
हाँ, इसी बहाने
कईयों की पी-एच-डी हो जाती है
नसीब मुनासिब न हो
तो क्या-क्या नहीं हो जाता है
जो आपकी थी
किसी और की हो जाती है
भक्ति में शक्ति है
भक्ति में मुक्ति है
तभी तो
शबरी मेज़बान
और अहिल्या बरी हो जाती है
हरि का नाम
हर हाल में लेते रहो
तो कहते हैं
ज़िंदगी सुनहरी हो जाती है
3 अप्रैल 2016
सिएटल | 425-445-0827
1 comments:
4/9:
Start से ही कविता की lines बहुत अच्छी हैं। यह बात सच है कि अगर जड़ गहरी हो तो पत्ते झड़कर भी फिर निकल सकते हैं। अगर जड़ shallow हो तो किसी drought या storm का सामना करना मुशकिल होता है।
"भक्ति में शक्ति है, भक्ति में मुक्ति है
तभी तो शबरी मेज़बान और अहिल्या बरी हो जाती है" - भक्ति के बारे में यह बहुत सुंदर lines हैं।
कविता पढ़कर मन ख़ुश हो गया!
Post a Comment