Tuesday, May 19, 2020

न छनछन पायल बजती है

न छनछन पायल बजती है
न छन-छन के धूप आती है
लेकिन स्वाद होंठों पर है प्रेम का ऐसा
कि बहार हर सू नज़र आती है

तू मेरी है या मैं तेरा
हो गया तर्क-वितर्क बहुतेरा
अब तो क्षण-क्षण वसुंधरा
मधुर गीत ही गाती है

हम साथ नहीं और साथ भी हैं
सुबह, शाम और रात भी हैं
कहने को कोई बात नहीं 
बिन कहे समझ आ जाती है

राहुल उपाध्याय । 19 मई 2020 । सिएटल

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


2 comments:

Digvijay Agrawal said...

आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज बुधवार 20 मई 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

विभा रानी श्रीवास्तव said...

अब तो क्षण-क्षण वसुंधरा
मधुर गीत ही गाती है

–अति सुंदर लेखन

@कभी-कभी माँ बच्चों को दंड देकर संतुष्ट होती है।