Monday, April 9, 2018

मिट्टी बन के फूल

मिट्टी बन के फूल
बिखेरती है रंग फ़िज़ाओं में 
मिट्टी थी, मिट्टी में ही मिल जाएगी
लेकिन जाने से पहले
घोल जाएगी इत्र हवाओं में 

मिट्टी 
पैदा होती है
मरती है
हमेशा अमर रहती है
लेकिन
जब तक रहती है
रहती है वो पाँव में 
जब तक बने
फूल-फल-पत्ती-काँटा 
दबाई जाती है राह में 

कुछ बने तो उठे
धरातल से उपर उठे
कोई बीज हो, धान हो
थोड़ा सूरज, थोड़ी हवा, थोड़ा पानी हो
तो क्यूँ वो भी
जूही-चम्पा-चमेली-रात रानी हो

फूल खिलता है
दिल खिलता है
फूल मुरझाता है
दिल मुरझाता है

मिट्टी भले ही शाश्वत हो
दिल तो बाग़ ही बहलाता है

9 अप्रैल 2018
सिएटल

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: