समय सबका जो चू बाँध ले
क्या नहीं जो तू साध ले
कब तू सोए, कब तू जागे
कब लिखे, कब पढ़े तू
कब करे मेहनत बड़ी
कब करे विश्राम तू
कब मूवी कोई देख ले
कब चला ले व्हाट्सएप
कब फ़ेसबुक पे झांक ले
सब की एक सूची बना
उनपे ही तू काम कर
उनके अलावा न ध्यान दे
और किसी बात पर
पाँच बजे सुबह उठ
नींद से तू हाथ धो
नित्य कर्म से निवृत्त हो
कर प्रणाम भोर को
रख हिसाब हर मिनट का
न कम कर, न ज़्यादा कर
कर तू सब नाप-तोल कर
कर ले जो सब नियम से
ख़्वाब लगेंगे सब सरल से
सफलता की सीड़ी पर
गगन चूमेंगे कदम तेरे
बात और एक तू जान ले
लीक से जो हटा नहीं
उसने कभी कुछ किया नहीं
वही एक इंसान है
जिसका ए-आई ले सकती स्थान है
सब कुछ है जो नपा-तुला
पूर्व नियोजित स्क्रिप्ट सा
जो जी रहा है रेण्डम सा
कर के न कुछ कर रहा
क्या उखाड़ सकती भला
ए-आई उस जीव का
राहुल उपाध्याय । 12 अक्टूबर 2023 । सिंगापुर
1 comments:
सुन्दर
समय सबका चू को समय सबका तू कर लें
Post a Comment