मुझे कोहरा पसन्द है
पल भर में शिमला हो आता हूँ
सब धुंधला ज़रूर दिखता है
पर यादें सुनहरी हो जाती हैं
धूप हो
तो दस चिन्ताएँ घेर लेती हैं
गर्मी हो
तो दिमाग़ गर्म हो जाता है
मुझे कोहरा पसन्द है
न ज़्यादा आगे का दिखता है
न पीछे का
राहुल उपाध्याय । 10 दिसम्बर 2024 । सिएटल
0 comments:
Post a Comment