Sunday, December 29, 2024

इतवारी पहेली: 2024/12/29


इतवारी पहेली:


नौकरी में नहीं पैसे, इसी में # ###

जिसे कहते हैं कम्प्यूटर वाले ## ##


(दूसरी पंक्ति का पहला शब्द अंग्रेज़ी का है जिसका अर्थ जुगाड़ भी समझा जा सकता है)


इन दोनों पंक्तियों के अंतिम शब्द सुनने में एक जैसे ही लगते हैं। लेकिन जोड़-तोड़ कर लिखने में अर्थ बदल जाते हैं। हर # एक अक्षर है। हर % आधा अक्षर। 


जैसे कि:


हे हनुमान, राम, जानकी

रक्षा करो मेरी जान की


ऐसे कई और उदाहरण/पहेलियाँ हैं। जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं। 


Https://tinyurl.com/RahulPaheliya


आज की पहेली का हल आप मुझे भेज सकते हैं। या यहाँ लिख सकते हैं। 

सही उत्तर न आने पर मैं अगले रविवार - 5 जनवरी 2024 को - उत्तर बता दूँगा। 


राहुल उपाध्याय । 29 दिसम्बर 2024 । सिएटल 




इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: