जब आप कमा लेते हो
गर्म कपड़े पहन लेते हो
आग के सामने बैठ जाते हो
तब बर्फ़बारी अच्छी लगती है
जब आप लिख लेते हो
फ़ेसबुक पर पोस्ट कर देते हो
दो-चार लाईक्स मिल जाती हैं
तब कविता अच्छी लगती है
जब आप हँस लेते हो
कुछ मन का खा लेते हो
कोई अच्छी फिल्म देख लेते हो
तब ज़िन्दगी अच्छी लगती है
राहुल उपाध्याय । 28 दिसम्बर 2024 । सिएटल
0 comments:
Post a Comment