Saturday, December 28, 2024

बर्फ़बारी

जब आप कमा लेते हो

गर्म कपड़े पहन लेते हो

आग के सामने बैठ जाते हो

तब बर्फ़बारी अच्छी लगती है 


जब आप लिख लेते हो

फ़ेसबुक पर पोस्ट कर देते हो

दो-चार लाईक्स मिल जाती हैं 

तब कविता अच्छी लगती है 


जब आप हँस लेते हो

कुछ मन का खा लेते हो

कोई अच्छी फिल्म देख लेते हो

तब ज़िन्दगी अच्छी लगती है


राहुल उपाध्याय । 28 दिसम्बर 2024 । सिएटल 





इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: