Monday, December 9, 2024

हरिनाम न रटो

देखो ओ दीवानों तुम ये ध्यान से सुनो

पढ़ो-लिखो, झूमो-गाओ, हरिनाम न रटो


राम को समझो, कृष्ण को जानो

काम को समझो, रूप को त्यागो 

कर लो ख़ुद पे, खुद पे भरोसा

ख़ुद ही टूटे फिर क्या होगा

जीवन में किसी के तुम ग़ुलाम न बनो


आओ मिलकर हम सब गाएँ 

जो भी समझे, उसे समझाएँ 

जग में आए, कुछ कर के जाए

बैठे-बैठे न हाथ फैलाए

जीवन नाम है काम का, बदनाम न करो


राहुल उपाध्याय । 9 दिसम्बर 2024 । सिएटल 

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: