Thursday, October 8, 2020

तेरे मेरे बीच में

https://youtu.be/XpJLpkxsutM 


तेरे मेरे बीच में 

कैसा है ये टेंशन अंजाना

मैंने नहीं जाना 

तूने नहीं जाना 


कितनी ज़ुबानें बोले लोग हमजोली 

क्यूँ नहीं बोले प्रेम की बोली

बोले जो शमा परवाना 


नींद न आए मुझे चैन न आए

लाख जतन करूँ समझ न आए

लड़ता है क्यूँ ज़माना


(आनंद बक्षी से क्षमायाचना सहित)

राहुल उपाध्याय । 8 अक्टूबर 2020 । सिएटल 



इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
parodies
Video
Anand Bakshi


0 comments: