Thursday, October 8, 2020

मन तड़पत


मूवी होऽऽऽ

मन तड़पत मूवी दरसन को आज
मोरे उस बिन बिगड़े सकल काज
विनती करत, हूँ, रखियो लाज

कोरोना काल का मैं हूँ जोगी
मूवी रिलीज़ न जाने कब होगी
सुन मोरे व्याकुल मन की बात

बिन मूवी गान कहाँ से पाऊँ
दीजो गान वही सुन गाऊँ
सब मूवी जन पे तुम्हारा राज

(शकील बदायूनी से क्षमायाचना सहित)
राहुल उपाध्याय । 7 अक्टूबर 2020 । सिएटल

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
parodies
Video


0 comments: