Thursday, September 16, 2021

उल्टा सीधा एक समान #2

उल्टा सीधा एक समान #2

—————————


मलयालम, नवीन, नवजीवन आदि ऐसे शब्द हैं जो उल्टा सीधा एक समान हैं। बाएँ से दाएँ भी वही हैं जो दाएँ से बाएँ हैं। 


यह तो हुए शब्द। ऐसे ही शब्दों के समूह, यानी जुमले भी हो सकते हैं। जैसे कि:


नाहक है कहना। 


आज गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर मैं एक नई श्रृंखला की शुरुआत कर रहा हूँ। मैं एक शब्द दूँगा। उससे आपको एक अर्थपूर्ण जुमला बनाना है। जैसे कि यदि नाहक शब्द दिया तो 'नाहक है कहना' जुमला उसका हल है। दिया गया शब्द आगे-पीछे-बीच में कहीं भी आ सकता है। 


आज का शब्द है:


नदारद 


राहुल उपाध्याय । 17 सितम्बर 2021 । सिएटल



इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


3 comments:

सुशील कुमार जोशी said...

नदारद कदरदान

सुशील कुमार जोशी said...

है नदारद कदरदान है

सुशील कुमार जोशी said...

हा हा पहली बार आपके चिट्ठे की पहेली हल हो पडी है :) लगता है अक्ल आने लगी है