मैं आँखों की भाषा तो दूर
इमोजी ही नहीं समझ पाता हूँ
एक साल हो गया
इमोजीकोश भी खंगाल लिये
ख़ुद के नोट्स भी बना लिए
लेकिन अब भी पहले सा बुद्धू
एक ही हँसी के दस इमोजी
😊🤣😃😁😀🙂😄😆😃😀😄😁😆🙂🙃😉😌😗😋😚😙😏🤗
कब कौनसा लगाना है
कुछ नहीं पता
हर एक में क्या अंतर है
कोई नहीं समझाता
और फिर कौनसा पहले
कौनसा बाद में है
और कौनसा कितनी बार लगा है
क्या इनमें भी कोई भेद छुपा है?
एक रचना पर यह मिला
👍👏👏
दूसरी पर यह
👍👏🙏
तीसरी पर यह
👌👌👌
क्या आशय समझूँ?
कौनसी ज़्यादा पसन्द आई?
पहली, दूसरी, तीसरी?
राहुल उपाध्याय । 24 सितम्बर 2021 । भोपाल
3 comments:
ये भाषा भी हम नहीं नहीं समझ सके हैं
ये गजब भुल भुलैया हैं इमोजी की , राहुल जी आपने सही कहा
समझता कोई नहीं है पर लोग इस्तेमाल बहुत ही खुश होकर करते हैं! और हम खुद भी!
Post a Comment