Thursday, December 2, 2021

Re: उल्टा सीधा एक समान #12



शुक्र, 26 नव॰ 2021 को अ 3:37 पर को Rahul Upadhyaya <kavishavi@gmail.com> ने लिखा:

उल्टा सीधा एक समान #12

—————————


मलयालम, नवीन, नवजीवन आदि ऐसे शब्द हैं जो उल्टा सीधा एक समान हैं। बाएँ से दाएँ भी वही हैं जो दाएँ से बाएँ हैं। 


यह तो हुए शब्द। ऐसे ही शब्दों के समूह, यानी जुमले भी हो सकते हैं। जैसे कि:


नाहक है कहना। 


दिया गया शब्द आगे-पीछे-बीच में कहीं भी आ सकता है। 


आज का शब्द है:


हीर


राहुल उपाध्याय । 26 नवम्बर 2021 । सिएटल 

https://mere--words.blogspot.com/2021/11/10.html?m=1











इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: