Friday, January 27, 2023

है अपना दिल तो सादा सा

है अपना दिल तो सादा सा, कहाँ से इश्क़ ये पाएगा 


किसी ने न बुलाया, गले से न लगाया

बहुत समझाया, यही न समझा

के बन के रहेगा भैया, कहाँ से इश्क़ ये पाएगा 


कभी ये शरमाया, कभी ये घबराया

किसी से कभी, न कुछ कह पाया

हमेशा से रहा तन्हा, कहाँ से इश्क़ ये पाएगा 


मिला भी 'गर कोई, ज़बां न गई खोली

पल भर में ही किसी की वो हो ली

सदा टूटा, सदा हारा, कहाँ से इश्क़ ये पाएगा 


जहां भी कहीं जाए, सुधर नहीं पाए 

सादा ये जीवन बदल नहीं पाए

न बदला है न बदलेगा, कहाँ से इश्क़ ये पाएगा 


राहुल उपाध्याय । 27 जनवरी 2023 । सिएटल 

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: