Friday, January 17, 2025

जबसे 🤦‍♀️का मतलब

जबसे 🤦‍♀️ का 

मतलब समझ में आया

ज़िन्दगी गुलज़ार है

बागों में बहार है 


मैं अनाड़ी न होता

वह क़ायल न होती

उसकी हँसी पे मैं

घायल न होता 


राहुल उपाध्याय । 17 जनवरी 2025 । सिएटल 


इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: