अपना दिल बड़ा करें
दिल है कोई गुफ़ा नहीं
कहने वाले कह रहे
आपसे मैं जुदा नहीं
अजब है हाल आँख का
मिल के भी कुछ हुआ नहीं
जल रहे हैं दीप भी
जलती फ़क़त शमा नहीं
हाथ में जाम है तो क्या
जो करना है वो करता नहीं
राहुल उपाध्याय । 15 जनवरी 2025 । सिएटल
अपना दिल बड़ा करें
दिल है कोई गुफ़ा नहीं
कहने वाले कह रहे
आपसे मैं जुदा नहीं
अजब है हाल आँख का
मिल के भी कुछ हुआ नहीं
जल रहे हैं दीप भी
जलती फ़क़त शमा नहीं
हाथ में जाम है तो क्या
जो करना है वो करता नहीं
राहुल उपाध्याय । 15 जनवरी 2025 । सिएटल
0 comments:
Post a Comment