Wednesday, August 26, 2015

राम भरोसे चलता भारत


आरक्षण की इन ख़बरों में 
लूटमार की इन तस्वीरों में 
खोजता हूँ मैं कौन सा ख़ून 
दौड़ रहा है इन वीरों में 

आरक्षण है या आवंटन?
क़ाबिलियत पे है लांछन

सरकारी संस्थानों का हो शोषण
क्या यही है आरक्षण?
कन्याकुमारी से कश्मीर तक
फैला हुआ है कुशासन
हर क़ौम का, हर जात का
हो रहा है रोज़ विभाजन
न रक्षा है, न सुरक्षा है
सिर्फ़ मोदीजी का भाषण है

क्षण-क्षण छन-छन छन-छन के
तज रही हैं हमें प्रतिभाएँ 
और हम है कि पूज रहे हैं
बना-बना के विशालकाय प्रतिमाएँ 
कहीं आगज़नी, कहीं लूटमार
कहीं इंक़लाब का नारा है
और 56 इंच की छाती के अलावा
और नहीं कोई सूझता हमें चारा है

राम भरोसे चलता भारत
राम-राज्य का सपना है
लोकतंत्र के युग में यारो
यह एक भयानक सपना है

जहाँ कोई लोक-लाज नहीं
कोई चुनाव प्रयास नहीं
बस एक नारी की मर्ज़ी पर
किसी एक राजकुमार को जग सह लेता है

26 अगस्त 2015
सिएटल । 425-445-0827

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: