Sunday, August 16, 2015

प्लेटों में खाते हैं

प्लेटों में खाते हैं
प्लेटो पे रहते हैं
बुद्धिजीवियों की होड़ में 
प्लेटो ही पढ़ते हैं

न हम जगते हैं
न ही हम सोते हैं
किसी न किसी आग में 
झुलसे ही रहते हैं

आँखे ही हैं अपनी
ख़्वाब पराए हैं
पूरे भी हो जाए तो
अधूरे ही लगते हैं

अधरों पे मुरली हो
काँधे पे बाण हो
ऐसे अवतार कहाँ
अब अवतरते हैं

आयफ़ोन की दुनिया है
व्हाट्सैप की माया है
चुटकुलों के बीच कहाँ
रिश्ते पनपते हैं

16 अगस्त 2015
सिएटल | 425-445-0827
-----------
प्लेटों = plates
प्लेटो = plateau; Plato 
आयफ़ोन = iPhone 
व्हाट्सैप = WhatsApp 

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


1 comments:

Anonymous said...

"प्लेटो" के तीन meaning एक साथ पढ़कर अच्छा लगा!
"आँखे ही हैं अपनी
ख़्वाब पराए हैं
पूरे भी हो जाए तो
अधूरे ही लगते हैं"

ठीक बात है कि पराए ख़्वाब पूरे होने पर भी satisfaction नहीं दे सकते!