पीपल का पेड़
जहाँ-तहाँ
उग आता है
कहीं सनी लियोन के पोस्टर के नीचे
तो किसी दुकान की दहलीज़ पर
तो किसी आँगन की दीवार को फोड़कर
दिल्ली की धूल में
महानगर के विराट पुल पर
अट्टालिकाओं के कगार पर
पीपल का पेड़
जहाँ-तहाँ
उग आता है
*****
एक हम हैं
कि
न उगते हैं
न डूबते हैं
पर्यावरण पे
दोष मढ़ते हैं
****
प्रतीक्षा है निर्वाण की
कि कब लगे कुण्डी किवाड़ की
कोई वृहद सा वृक्ष हो
जिसमें न कोई नुक़्स हो
जिसके नीचे आँख मूँदें
दुनिया-जहाँ को हम भूलें
न संस्कार हों
न विकार हों
स्मृतिकोष
का रिक्त भण्डार हो
****
पीपल का पेड़
जहाँ-तहाँ
उग आता है
कब, कौन, किसे, कहाँ
उगाता है?
2 जुलाई 2016
दिल्ली । 88004 20323
0 comments:
Post a Comment