Friday, July 15, 2016

अमरीका में हम आए हैं तो सब सहना ही पड़ेगा


अमरीका में हम आए हैं तो सब सहना ही पड़ेगा
उम्मीदवार हैं अगर ट्रम्प तो उन्हें झेलना ही पड़ेगा

ट्विटर हो या फ़ेसबुक हो या चैनल हो कोई भी
अख़बार हो या ब्लॉग हो या स्टेशन हो कोई भी
हर जगह इनकी बकवास को सुनना ही पड़ेगा

भारत भी अगर जाएँ तो वहाँ चैन कहाँ है
यहाँ सेर हैं तो वहाँ भी सवा-सेर जमा हैं
आए दिन किसी न किसी से उलझना ही पड़ेगा

दो दिन की है हुकूमत, है अगर दो दिन की जवानी 
आनी है, और जानी है, जैसे पत्तों पे पानी
कोई कितना ही उछले आज, कल उतरना ही पड़ेगा

कर्मों का है ये खेल, है ये कर्मों की कहानी
जुग-जुग से सुनते आए हम संतों की ज़ुबानी
जो जैसा करेगा, उसे वैसा भुगतना ही पड़ेगा

करें सत्कर्म, सँवारें ये जीवन जितना भी बचा है
कौन हारेगा, कौन जीतेगा, ये किसको पता है
ये हारना, ये जीतना, एक दिन भूलना ही पड़ेगा

(शकील बदायूनी से क्षमायाचना सहित)
15 जुलाई 2016
सिएटल | 425-445-0827
Http://tinyurl.com/rahulpoems


इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: