मेघों के कंधों पर रख के
सबने बंदूक़ चलाई है
कभी प्रियतम को बाँह में बाँधा
कभी स्कूल की छुट्टी कराई है
कोई पर्यावरण पर भाषण देता
कोई देता किसानों की दुहाई है
हर कोई अपना उल्लू सीधा करता
पल-पल करता चतुराई है
खेत-खलिहान, पर्वत-सरिता
सब पुलकित हो जाते हैं
काले ऊटपटाँग बादलों से
उनके सपने पूरे हो जाते हैं
और उधर श्वेत रूई के फोहों से जो
एक क़तार में सुव्यवस्थित हो जाते हैं
उनसे भी अटकलें लगा-लगाकर
बाल-वृंद रोमांचित हो जाते हैं
किसी को घोड़े, किसी को हाथी
किसी को बकरी-मेमने दिखने लग जाते हैं
बादलों की बनती-बिगड़ती आकृतियों में
सबको अपने-अपने मनवांछित रूप मिल जाते हैं
मेघों के कंधों पर रख के
सबने बंदूक़ चलाई है
पर अब भी हैं कुछ निष्पाप चराचर
जो सहज आह्लादित हो जाते हैं
29 जुलाई 2016
सिएटल | 425-445-0827
=======
निष्पाप = sinless
चराचर = movable and immovable
0 comments:
Post a Comment