Wednesday, May 10, 2023

मैं कोई नाम न दूँ

मैं कोई नाम न दूँ 

तो मैं क्या हूँ?


न राम

न श्याम 

न अमीर

न गरीब

न हिन्दू 

न मुसलमान 

न लड़का 

न लड़की 

न आदमी

न औरत

न ज़िन्दा 

न मुर्दा 


न दिन है

न रात है

न सुबह है

न शाम है

न धड़कन है

न साँस है


न इतिहास है

न गणित है

न समाज है

न भविष्य है

न आज है

न कल है


सब एब्सर्ड है

सब ??? है


डिक्शनरी हमारी सबसे बड़ी दुश्मन है

'ज्ञान' हमारा शत्रु है


राहुल उपाध्याय । 9 मई 2023 । सिएटल 



इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


1 comments:

Unknown said...

अनुभव की पराकाष्ठा है। फिर भी जिज्ञासा है। अन्तर्द्वन्द्व है। To be or not to be की कश्मकश।