Monday, June 9, 2008

पहेली 20

जब भी इम्तहान का निकला XXXXXX
चाहा, आऊँ अव्वल, न दूजा, XXX XXX


इस पहेली की पहली पंक्ति के अंतिम शब्द को खोजे, और उस शब्द के दो टुकड़े ऐसे करे कि वे दूसरी पंक्ति के अंतिम शब्द बन जाए।

सहायता के लिए ये तीन उदाहरण देखें। उदाहरण में हर हल का पहला शब्द तीन अक्षर का है। लेकिन यह मात्र संयोग है। इस पहेली का यह नियम नहीं है। और कितने X हैं, यह अक्षरों की संख्या का संकेत भी नहीं है।

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


2 comments:

Neeraj Rohilla said...

जब भी इम्तहान का निकला नतीजा
चाहा, आऊँ अव्वल, न दूजा, न तीजा ।

Anonymous said...

Thank you, Rahul, ki yeh thodi aasaan paheli poochhi aur hum hal kar paaye.