मेरा जीवन
तेरे एच-वन में
बंध के सड़ गया
जो लिखा था
जो पढ़ा था चूल्हे की
भेंट चढ़ गया
इक ग्रीन-कार्ड का वादा दे कर
किया घर से दूर
माँ-बहन से और वतन से
किया सब से दूर
छूट गए दोस्त सारे
सब बिछड़ गया
मेरा जीवन …
फ़टेहाल है तू फ़टीचर
मेरा न कुछ भी यहाँ
यूज़ड कार है यूज़ड फ़र्नीचर
नया न कुछ भी यहाँ
भगवान जाने किस कंजूस से
पाला पड़ गया
मेरा जीवन …
मन के अंदर थी उमंगें
मन में ही रह गई
पर कटी एक चिड़िया जैसी
घर में ही रह गई
हो गई संतान जल्दी
सब बिगड़ गया
मेरा जीवन …
सिएटल,
4 जून 2008
(एम जी हशमत से क्षमायाचना सहित)
=================================
H-4 = H-4 Visa for the spouse of H-1 Visa holders
एच-वन = H-1 non-immigrant visa to work in US
यूज़ड कार = Used car; second hand car
यूज़ड फ़र्नीचर = Used furniture bought through garage sale or moving sale
तेरे एच-वन में
बंध के सड़ गया
जो लिखा था
जो पढ़ा था चूल्हे की
भेंट चढ़ गया
इक ग्रीन-कार्ड का वादा दे कर
किया घर से दूर
माँ-बहन से और वतन से
किया सब से दूर
छूट गए दोस्त सारे
सब बिछड़ गया
मेरा जीवन …
फ़टेहाल है तू फ़टीचर
मेरा न कुछ भी यहाँ
यूज़ड कार है यूज़ड फ़र्नीचर
नया न कुछ भी यहाँ
भगवान जाने किस कंजूस से
पाला पड़ गया
मेरा जीवन …
मन के अंदर थी उमंगें
मन में ही रह गई
पर कटी एक चिड़िया जैसी
घर में ही रह गई
हो गई संतान जल्दी
सब बिगड़ गया
मेरा जीवन …
सिएटल,
4 जून 2008
(एम जी हशमत से क्षमायाचना सहित)
=================================
H-4 = H-4 Visa for the spouse of H-1 Visa holders
एच-वन = H-1 non-immigrant visa to work in US
यूज़ड कार = Used car; second hand car
यूज़ड फ़र्नीचर = Used furniture bought through garage sale or moving sale
2 comments:
apki har kavita mujhe bahut acchi lagti hai.
renuka
phir wahi baat
phir wahi saugat
wahi ghisa-pita sa
idea bar bar
khud ka samay
aur dusro ka samay
yu barbad na kijiye
kuch naya vichar likhiye
kuch tarang paida kijiye
wahi ghisa pita nahi post kijiye
-- ek shubh-chintak
Post a Comment