जैसे ही भारी-भरकम डॉक्टर ने हाथ में पहने XXXX (3.5)
डर के मारे कब्ज़ी मरीज को शुरू हो गए XXXX (2.5, 2)
इस पहेली की पहली पंक्ति का अंतिम शब्द खोजे, और उस शब्द के दो शब्द बनाए ताकि वे दूसरी पंक्ति के अंतिम दो शब्द बन जाए। लेकिन अक्षरों का क्रम न बदले। संधि विच्छेद हो सकता है।
जैसे कि - बनाई, बन आई
ध्यान रहे कि शब्द हिंग्लिश (Hinglish) भी हो सकते हैं। छोटी-बड़ी मात्रा के भेद पर गौर न करें।
कोष्ठक में हर शब्द के अक्षरों की संख्या दी गई है।
जैसे - पुरुस्कार (4.5) वर्ष (2.5) हाथापाई (4)
सहायता के लिए ये पाँच उदाहरण देखें। और बाकी अन्य पहेलियाँ भी।
पहेली 26 का हल - दस्ताने, दस्त आने
जैसे ही भारी-भरकम डॉक्टर ने हाथ में पहने दस्ताने
डर के मारे कब्ज़ी मरीज को शुरू हो गए दस्त आने
Friday, June 27, 2008
पहेली 26 का हल
Posted by Rahul Upadhyaya at 2:44 PM
आपका क्या कहना है??
1 पाठक ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
Labels: riddles_solved
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comments:
हमारी नजर से पहेली ही चुक गई थी जी. सॉरी.
Post a Comment