Friday, June 27, 2008

पहेली 26 का हल

जैसे ही भारी-भरकम डॉक्टर ने हाथ में पहने XXXX (3.5)
डर के मारे कब्ज़ी मरीज को शुरू हो गए XXXX (2.5, 2)

इस पहेली की पहली पंक्ति का अंतिम शब्द खोजे, और उस शब्द के दो शब्द बनाए ताकि वे दूसरी पंक्ति के अंतिम दो शब्द बन जाए। लेकिन अक्षरों का क्रम न बदले। संधि विच्छेद हो सकता है।

जैसे कि - बनाई, बन आई

ध्यान रहे कि शब्द हिंग्लिश (Hinglish) भी हो सकते हैं। छोटी-बड़ी मात्रा के भेद पर गौर न करें।

कोष्ठक में हर शब्द के अक्षरों की संख्या दी गई है।
जैसे - पुरुस्कार (4.5) वर्ष (2.5) हाथापाई (4)

सहायता के लिए ये पाँच उदाहरण देखें। और बाकी अन्य पहेलियाँ भी।

पहेली 26 का हल - दस्ताने, दस्त आने

जैसे ही भारी-भरकम डॉक्टर ने हाथ में पहने दस्ताने
डर के मारे कब्ज़ी मरीज को शुरू हो गए दस्त आने

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


1 comments:

Udan Tashtari said...

हमारी नजर से पहेली ही चुक गई थी जी. सॉरी.