Tuesday, June 17, 2008

पहेली 25

जिसने भी की XXXXX
जिल्लत ही उसके XXXXX

इस पहेली की पहली पंक्ति का अंतिम शब्द खोजे, और उस शब्द के तीन नए शब्द बनाए ताकि वे दूसरी पंक्ति के अंतिम तीन शब्द बन जाए। लेकिन अक्षरों का क्रम न बदले। संधि विच्छेद हो सकता है।

जैसे कि - बनाई, बन आई

ध्यान रहे कि शब्द हिंग्लिश (Hinglish) भी हो सकते हैं। छोटी-बड़ी मात्रा के भेद पर गौर न करें।

सहायता के लिए ये पाँच उदाहरण देखें। और बाकी अन्य पहेलियाँ भी।

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


1 comments:

kavitaprayas said...

जिसने भी की हाथापाई,
जिल्लत ही उसके हाथ आ पाई