Monday, June 15, 2020

Stalled Marriage

रिलेशनशिप्स एक ख़तरनाक स्ट्रीट है
जो कल तक प्रिय था आज बना कलप्रिट है

परफ़्यूम्स की गिफ़्ट 
ईयर-रिंग्स की गिफ़्ट 
केबल के रिमोट में 
हो गई हैं शिफ़्ट 
कड़वे घूंट ही अब बर्थडे की ट्रीट हैं

कभी नखरे उठाते थे
कभी पाँव दबाते थे
कभी-कभी रुठ जाने पर
दर्जन फ्लॉवर्स लाते थे
आज बात-बात पर किए जाते मिसट्रीट हैं

रफ़्ता-रफ़्ता रिसते-रिसते
रिश्ता बन जाता है बोझ
तू-तू मैं-मैं होती है रोज
झगड़े आदि होते हैं रोज
दोनों में से कोई भी करता नहीं रिट्रीट है

पहले करते थे 'विश'
आज घोलते है विष
साथ-साथ रहते हैं पर
जैसे एक्वेरियम में फ़िश 
जिसकी वॉल्स में ग्लास नहीं कंक्रीट है

लिये थे फेरे
खाई थी कसमें
किये थे वादे
निभाएंगे रस्में
सिंदूर-मंगलसूत्र के साथ लापता मेराईटल स्पिरिट है

राहुल उपाध्याय । 11 जुलाई 2007 । सिएटल

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: