Thursday, November 5, 2020

लॉयर-वायर कर तू अपने

सुन मेरे बंधु रे, 

सुन मेरे मितवा

सुन मेरे साथी रे


होता तू विजेता, 

मैं होती अमर लता तेरी

तेरे गले माला बन के, 

पड़ी मुसकाती रे


वोट कहे तू अनिश्चित, 

बाकी अभी गिनती 

लॉयर-वायर कर तू अपने, 

देर हुई जाती रे


(मजरूह से क्षमायाचना सहित)

राहुल उपाध्याय । 5 नवम्बर 2020 । सिएटल


 https://youtu.be/3rLp7TUFJDE 


इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
Majrooh
parodies
US Elections


0 comments: