Friday, August 9, 2024

स्कूल

स्कूल में काम की चीजें नहीं सिखाई जाती हैं 

जैसे

साइकिल चलाना

मोबाइल चलाना

नक्शा पढ़ना 

चाय बनाना

प्रेम करना


जो नहीं सिखाई जाती हैं

वे हम भली प्रकार सीख जाते हैं 


दोस्ती करना

दुश्मनी निभाना

नफ़रत करना


क्योंकि हम दिल से उन्हें सीखना चाहते हैं 

वे हमारी ज़रूरत हैं

उनके बिना जीवन दुभर है

जीना दुशवार है


जब तक किसी को किसी विषय में रूचि न हो

उसे न सिखाया जाए तो क्या बुरा है?


राहुल उपाध्याय । 9 अगस्त 2024 । ऐम्स्टरडम





इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: