स्विच दबाते ही हो जाती है रोशनी
सूरज की राह मैं तकता नहीं
गुलाब मिल जाते हैं बारह महीने
मौसम की राह मैं तकता नहीं
इंटरनेट से मिल जाती हैं दुनिया की खबरें
टीवी की राह मैं तकता नहीं
डिलिवर हो जाता हैं बना बनाया खाना
बीवी की राह मैं तकता नहीं
खुद की ज़रुरतें हैं कुछ इतनी ज़्यादा
कारपूल की चाह मैं रखता नहीं
होटलें तमाम हैं हर एक शहर में
लोगों के घर मैं रहता नहीं
जो चाहता हूँ वो मिल जाता मुझे है
किसी की राह मैं तकता नहीं
किसी की राह मैं तकता नहीं
कोई राह मेरी भी तकता नहीं
कपड़ों की सलवट की तरह रिश्ते बनते-बिगड़ते हैं
रिश्ता यहाँ कोई कायम रहता नहीं
तत्काल परिणाम की आदत है सबको
माइक्रोवेव में तो रिश्ता पकता नहीं
किसी की राह मैं तकता नहीं
कोई राह मेरी भी तकता नहीं
राहुल उपाध्याय । 19 दिसम्बर 2007 । सिएटल
http://mere--words.blogspot.com/2007/12/blog-post_19.html
3 comments:
सुन्दर
तत्काल परिणाम की आदत है सबको
माइक्रोवेव में तो रिश्ता पकता नहीं
और
किसी की राह मैं तकता नहीं
कोई राह मेरी भी तकता नहीं
....बहुत सही आजकल नाते रिश्ते सब आभासी दुनिया के ही समझने लगे है सब,,,,,,
सुन्दर
Post a Comment