जब कभी आग लग जाए
और इंसान जल-जला जाए
तो वो हाय-हाय करता है
जब कभी बाढ़ आए
या जलजला आए
तो भी वो हाय-हाय करता है
जलजला आए
या जल-जला जाए
हर सूरत में इंसान हाय-हाय करता है
और अगर कोई न आए और न जाए
तो इंसान अकेलेपन से घबराता है
निष्कर्ष यहीं निकला कि
चाहे कुछ भी हो जाए
इंसान की फ़ितरत ही ऐसी है कि
वह हर सूरत में हाय-हाय करता है
सिएटल,
27 फ़रवरी 2008
Wednesday, February 27, 2008
आए-जाए
Posted by Rahul Upadhyaya at 11:01 PM
आपका क्या कहना है??
1 पाठक ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
Labels: misc
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comments:
हाँ, बात एक दम सही है.....
पर प्यार से भी तो हाय हाय करते ही हैं न ?
:)
Post a Comment