Tuesday, February 26, 2008

तरक्की के Side-effects


चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी

जूतें उतरतें हैं
जेबें खाली होती हैं
ये सब पहले मंदिरों में होता था
आजकल एयरपोर्ट पर भी होता हैं

5 हज़ार मील की दूरी
इंसान 10 घंटे में तय कर लेता है
चाहे अंधियारी रात हो
या लगातार बरसात हो
पर पानी की बोतल से फिर भी डरता है

ज़हर तो हमेशा से मारता आया है इंसान को
पर आजकल वो चीनी खाने से भी डरता है

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: