Monday, February 11, 2008

पहेली 12


चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी

कुछ कहे जन्मभूमि तो कुछ कहे चरण की धूलि
कुछ कहे तोप तो कुछ कहे ये किस खेत की मूली?
कुछ ने इसे त्यागा तो कुछ इस के लिए चढ़ गए सूली
कुछ इसे बदकिस्मती कहे तो कुछ की छाती जाती है फूली

ये है जननी, ये है माता, गर्व से सारे मुफ़लिस हैं कहते
और रईसजादे इसे समस्या, भार, तकलीफ़, रोग हैं कहते
[इस पहेली का हल अंतिम पंक्ति में छुपा हुआ है। ध्यान से देखे तो साफ़ नज़र आ जाएगा। उदाहरण के तौर पर देखे 'पहेली 1'
आप चाहे तो इसका हल comments द्वारा यहां लिख दे। या फिर मुझे email कर दे इस पते पर - upadhyaya@yahoo.com
]

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें