Thursday, June 2, 2011

नामों का सच

नाम हिलेरी, न तनिक हिले री
नाम अगाथा, लिखे गाथा पे गाथा
इन सबको देख के घूमा है माथा

कब, कहाँ कोई क्या कर जाए?
नाम के विपरीत रास रच जाए

नागपुर में नाग बसते नहीं हैं
कानपुर में कान पकते नहीं हैं

पटना में लड़की पटती नहीं है
विदिशा में दिशा मिलती नहीं है

संतरों को खा के संत रोते नहीं है
मंजु के सर में मन जू नहीं है

बाईट की दुनिया बा-ईंट नहीं है
मौसीकी से मौसी का रिश्ता नहीं है

चार पाई में मिलती चारपाई नहीं है
सैलाना निवासी सैलानी नहीं है

रसगुल्लों से यारो रस गुल नहीं है
और गुलाब-जामुन जो है वो फल-फूल नहीं हैं

जब से पता चला नामों का सच ये
रहता हूँ शीला-सुशीला से बच के
जाता नहीं जहाँ होती हो पूजा
रुकता नहीं जहाँ दिखती है श्रद्धा
सत्यम का काम ठुकराता सविनय हूँ
नामों को ठोक-पीट के ही उठाता कदम हूँ

सिएटल
2 जून 2011
513-341-6798
============
मौसीकी=music
सैलानी=tourist

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


15 comments:

Unknown said...

naam hi naam hai bki sab gumnaam hai.....


jai baba banaras...........

रवि रतलामी said...

बढ़िया :)

संतोष त्रिवेदी said...

अचानक पहुँच गया हूँ....नाम की महिमा काम के विपरीत है !

Dipalie Mehta said...

baat bas hai vahi puraani, naam vahi aur nayi kahaani. :)

चन्द्रकांत दीक्षित said...

अच्छी कविता लिखी है पढकर मजा आ गया

Richa P Madhwani said...

रसगुल्लों से यारो रस गुल नहीं है
और गुलाब-जामुन जो है वो फल-फूल नहीं हैं

bikaner k rasgulle achhe lagenge
http://shayaridays.blogspot.com

Barun Sakhajee Shrivastav said...

नामों के सहारे किए चिंतन ने एक नई बात कही है। शुरुआत बेहद हल्की बात से हुई, आम नाम के संधिविच्छेद से नजर आए लेकिन नीचे की कुछ बातें दिमागिया शोध को दर्शाती हैं। दोस्त बेहद खूब रही बात। कुछ-कुछ काका की कविताओं सी, 108 नाम महत्तम।

यदाकदा said...

मेरा नमन कभी किसी के आगे झुकता नहीं। आवेग में वेग बसता नहीं। नामों के चक्कर में मैं भी परेशान हूँ।

Unknown said...

bahut badhiya shod kiya aapne.. mere bhi blog me aaye.. www.pradip13m.blogspot.com

amrendra "amar" said...

waah. behtreen sankalan

sube singh sujan said...

मेरा भी नाम ऐसा ही है--
नाम रख दिया सूबा(प्रांत)
नाम नहीं एक कूबा
ये है नामों का बडा अजूबा..सूबे सिंह सुजान

sube singh sujan said...

sujan_singh81@yahoo.com
or
subesujan21@gmail.com

muje khte hn

Unknown said...

Sir, aapki kalpanasheelata ko salaam..
www.anilavtaar.blogspot.com

Dr.Ashutosh Mishra "Ashu" said...

naamon ka sach padhkar to anand hi gaya

Ritesh Sinha said...

Bahut Sodh kiya hai Sir aapne... padh kar Maza aa gaya....