मिलते ही dollar दिल हुआ दीवाना US का
dollar जोड़ना बन गया तराना ज़िंदगी का
पूछो ना दौलत का असर, हाय न पूछो, हाय ना पूछो - 2
मौका मिलते ही हो गया, citizen US का
dollar जोड़ना बन गया तराना ज़िंदगी का
मिलते ही dollar दिल हुआ दीवाना US का
दस्तें ही न लग जाए कहीं, पीते ही पानी, पीते ही पानी -2
घर का पानी पी सके ना, दुर्भाग्य ये उस का
dollar जोड़ना बन गया तराना ज़िंदगी का
मिलते ही dollar दिल हुआ दीवाना US का
सिएटल,
13 मार्च 2008
(शकील बदायुनी से क्षमा याचना सहित)
dollar जोड़ना बन गया तराना ज़िंदगी का
पूछो ना दौलत का असर, हाय न पूछो, हाय ना पूछो - 2
मौका मिलते ही हो गया, citizen US का
dollar जोड़ना बन गया तराना ज़िंदगी का
मिलते ही dollar दिल हुआ दीवाना US का
दस्तें ही न लग जाए कहीं, पीते ही पानी, पीते ही पानी -2
घर का पानी पी सके ना, दुर्भाग्य ये उस का
dollar जोड़ना बन गया तराना ज़िंदगी का
मिलते ही dollar दिल हुआ दीवाना US का
सिएटल,
13 मार्च 2008
(शकील बदायुनी से क्षमा याचना सहित)
3 comments:
he he!
he he
Rahul Jee,
Aapnse is NRI subject par itne saare jo poems likhe hain bahut hee sach hai...
yeh kavitaayein humorous lagtee hai upar se...par gahraiyoon mein chhupa hua dard saaf nazar aata hai...
Post a Comment