न हिंदू है, न मुस्लिम है
न holy थी, न holy है
एक holiday थी, एक holiday है
होली रंगो की आंखमिचौली है
गम वहाँ भी थे, गम यहाँ भी हैं
खुश वहाँ भी थे, खुश यहाँ भी हैं
रंग वहाँ भी थे, रंग यहाँ भी हैं
चश्मा बदल जो देखोगे कभी
साफ़ नज़र आएगे रंग सभी
हरे यहाँ के नोट है
हरा है greencard
हरे भरे पेड़ हैं
हरा है सारा yard
न red-tape का सिरदर्द है
न लाल-पीले होते मर्द हैं
न black  में टिकटे लेते हैं
न balck  में गैस खरीदते हैं
life यहाँ पर hard है
पर बहुत मधुर reward है
जीवन जीने के ये basic fundae
खुश रहो तो हर दिन fun-day
'फ़िकर not' की खाओ गोली
मिल-जुल के खूब मनाओ होली
सिएटल,
21 मार्च 2008
 
 Posts
Posts
 
 

0 comments:
Post a Comment