Sunday, July 26, 2020

जाने वो कैसे रोग थे जिनका

सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें:

http://tinyurl.com/CovidShayari


जाने वो कैसे रोग थे जिनका

जल्द उपचार मिला 

हमने तो जब टीका माँगा 

वादों का अम्बार मिला


काम से जब छुट्टी चाही तो

जॉब ही छूट गई

नेताओं के भाषण सुनें तो

आस ही टूट गई 

भटका दर-दर इधर-उधर 

बंद हर द्वार मिला


बिछड़ गया हर साथी कहकर

है दो दिन की बात

किसकी हिम्मत है जो थामे 

बीमारों का हाथ

हमको तो आईना तक 

देता फटकार मिला


इसको ही जीना कहते हैं तो 

यूँही जी लेंगे

उफ़ न करेंगे मास्क पहनेंगे 

हाथ धो लेंगे

जीवन से अब घबराना कैसा

जीवन सार मिला 


(साहिर से क्षमायाचना सहित)

राहुल उपाध्याय । 26 जुलाई 2020 । सिएटल 


इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
Sahir
parodies
Video


0 comments: