Thursday, September 24, 2020

भजो राम प्यारे

भजो राम प्यारे 

मिटे रोग सारे

यदि ट्रम्प या मोदी 

कहे लगा के नारे 

कहेंगे सब इनका 

है दिमाग फिरा रे

यही कहे तुलसी

तो लगे संत न्यारे


हमसे बढ़ा शातिर 

है कोई और कहाँ रे 

हर जगह से अपेक्षा 

है अलग सदा से

डॉक्टर से न माँगे 

ग्रहों के उपचार आदि

पंडितों से न माँगे 

किसी दर्द की दवा रे


राहुल उपाध्याय । 24 सितम्बर 2020 । सिएटल 


इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
intense
corona


1 comments:

Rakesh said...

बहुत बढ़िया