लानत है अलामत पर
चमचों की सदारत पर
(अलामत = प्रतीक; सदारत = अध्यक्षता, सभापतित्व)
हाथों में है ऐसा बल
बरसेंगे क़यामत पर
कराटे में है ब्लैक बेल्ट
कलियों की नज़ाकत पर
दुनिया ये अपनी नहीं
जीती जो तिजारत पर
(तिजारत = लेन-देन)
दोस्ती पे भरोसा है
ज़्यादा पर अदावत पर
(अदावत = दुश्मनी)
राहुल उपाध्याय । 22 जुलाई 2022 । चाक सकता (जम्मू), रवि नदी के तट पर
0 comments:
Post a Comment