Friday, September 29, 2023

है समन्दर कहीं तो कहीं सहरा है मेरा

है समन्दर कहीं तो कहीं सहरा है मेरा

तू जो नहीं तो हर जलजला है मेरा

(जलजला = क्रोधी, बिगड़ैल 

ज़लज़ला = भूकम्प

सहरा = रेगिस्तान)


तेरे बग़ैर कहाँ मौत भी मयस्सर 

मर-मर के जीवन चलता है मेरा


हैं आँखों में तेरी विवशता के साएँ

इनसे ही तो पेट भरता है मेरा


जब से सुना तू चाहती है मुझको

ख़तरों से दिल न डरता है मेरा


रू-ब-रू नहीं, ख़यालों में हूँ 

साँसों में तेरी अक्स रहता है मेरा


राहुल उपाध्याय । 30 सितम्बर 2023 । सिंगापुर 






इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: