Wednesday, January 6, 2021

डी-सी में जलन, सदन में तूफ़ान सा क्यों है

यहाँ सुनें/देखें:

डी-सी में जलन, सदन में तूफ़ान सा क्यों है
व्हाइट हाउस में बैठा हैवान सा क्यों है

वोट है तो गिनने का मौका भी तो दीजे 
अनपढ़ की तरह ये अनजान सा क्यों है

गरमाई की ये कौन सी मंज़िल है रफ़ीक़ो
तोड़फोड़ पे आमादा संतान सा क्यों है

क्या कोई नहीं बात समझ आती है इस को
हुई हार तो आज ये हैरान सा क्यों है

(शहरयार से क्षमायाचना सहित)
राहुल उपाध्याय । 6 जनवरी 2021 । सिएटल

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
parodies
US Elections


1 comments:

कविता रावत said...

बहुत सही सामयिक प्रस्तुति